उत्तराखंडदेश/दुनियाराज्य

Graphic Era: डेबोथॉन प्रतियोगिता में प्रणव प्रथम

वाद-विवाद प्रतियोगिता डेबोथॉन 2.0 का आयोजन

देहरादून: ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता डेबोथॉन 2.0 में बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्र प्रणव जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, उत्तराखंड मुख्यमंत्री के वित्तीय सलाहकार और पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे, ने तकनीक के सकारात्मक उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि इसे मानव जीवन को बेहतर बनाने और पर्यावरण संरक्षण में लगाया जाना चाहिए, न कि मात्र उपभोग के लिए। उन्होंने पर्यावरण के साथ खिलवाड़ के दुष्परिणामों पर भी ध्यान दिलाया। कार्यक्रम में पाण्डे ने कहा कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ बहुत महंगा पड़ सकता है। दिन प्रतिदिन कई खबरें और रिपोर्ट देखने को मिल रहीं हैं जो मानव जाती को सचेत कराती हैं कि पर्यावरण के संरक्षण के बारे में गंभीरता से सोचा जाये।

प्रतियोगिता के आयोजन स्थल, ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में, कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास और तर्कशक्ति को बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि डेबोथाॅन जैसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास, अपनी बात को सामने रखकर तर्क देने व पब्लिक स्पीकिंग जैसे कौशल का विकास होता है।

डेबोथॉन में 10 से अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रमुख प्रतियोगिता ‘कौन बनेगा डेबोथॉन विनर’ में प्रणव जोशी (बीटेक सीएससी, सिक्थ सेमेस्टर, जीईयू) ने पहला, अमन रावत (बीटेक सीएससी, सेकण्ड सेमेस्टर, जीईएचयू, देहरादून) ने दूसरा और अंश चुग (बीटेक सीएससी, फोर्थ सेमेस्टर, जीईएचयू, भीमताल) ने तीसरा स्थान हासिल किया।

’चर्चा’ प्रतियोगिता में पहले स्थान पर निलक्ष्य (बीटेक फोर्थ सेमेस्टर, जीईयू) और स्मृति पाण्डे (बीटेक सीएससी, फोर्थ सेमेस्टर, जीईयू) दूसरे स्थान पर निमिश व्यास (बीटेक सीएससी, सिक्थ सेमेस्टर, देहरादून) और निकिता काण्डपाल (बीटेक बायोटेक सिक्स सेमेस्टर, जीईयू) रहे।

कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज और डिबेटिंग सोसायटी ने डिपार्टमेन्ट ऑफ  कामर्स, डिपार्टमेण्ट ऑफ  ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, क्वीजिंग कम्यूनिटी और यूथ पार्लियामेंट सोसायटी के सहयोग से किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button