
- उपभोक्ताओं को अब सरकार की 51000 सब्सिडी नहीं मिलेगी
- केंद्र सरकार की 85800 रुपए सब्सिडी पर रहना होगा निर्भर
देहरादून: उत्तराखंड में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत घर की छत पर सोलर प्लांट लगाने वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में 51000 की सब्सिडी बंद कर दी है जिसके चलते अब उपभोक्ताओं को सिर्फ केंद्र सरकार की 85800 रुपए की ही सब्सिडी पर निर्भर रहना होगा। दरअसल एक किलो वाट सोलर प्लांट के लिए केंद्र 33000 और राज्य 34 हजार सब्सिडी देता है जबकि 2 किलो वाट के लिए केंद्र 66000 और राज्य 34 ,000 सब्सिडी जारी करता है। ठीक इसी तरह से 3 किलोवाट और इससे अधिक के सोलर प्लांट के लिए केंद्र 85800 रुपए और राज्य 51000 की सब्सिडी अब तक देता आ रहा है जिसके चलते 31 मार्च के बाद किए जाने वाले आवेदनों को अब राज्य की ओर से सब्सिडी नहीं मिलेगी। जिससे एक किलोवाट के प्लांट पर 17,000 और 2 किलोवाट पर 34 हजार तथा 3 किलोवाट के प्लांट पर उपभोक्ताओं को 51 हजार रुपए प्रति प्लांट का नुकसान होने वाला है।
बता दे सब्सिडी बंद होने के कारण यदि बिजली उपभोक्ता अपने घर की छत पर 3 किलो वाट का सोलर प्लांट लगता है तो उसे 129200 अपनी जेब से भरना होगा जबकि पहले सिर्फ 78,200 रुपए का खर्चा आ रहा था। राज्य सरकार ने इस संबंध में मिलने वाली सब्सिडी को समाप्त करने की व्यवस्था कर दी है वही यूपीसीएल को भी साफ कर दिया गया है कि अब पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर बता दिया जाए कि उन्हें राज्य में सब्सिडी का लाभ नहीं दिया जाएगा। पिछले वित्तीय वर्ष में जिन लोगों ने आवेदन किया है केवल उन्हें ही सब्सिडी का लाभ मिलता रहेगा लेकिन इसके बाद वालों के लिए सब्सिडी नहीं मिलेगी। बताते चले सोलर प्लांट लगाने के बाद 16543 बिजली उपभोक्ताओं को अब तक सब्सिडी का लाभ मिल चुका है जबकि 138 करोड़ की सब्सिडी अभी तक बांटी जा चुकी है। वही प्लांट लगा चुके शेष 6,708 लोगों को अभी सब्सिडी मिलना शेष है जबकि 31,939 लोगों ने प्लांट लगाने हैं। राज्य में अभी तक सोलर प्लांट लगाने के लिए 55 ,236 आवेदन हो चुके हैं जिनमें से 55190 आवेदन टीएफआर दी जा चुकी है। 27 आवेदन की टीएफआर लोड कलेक्शन के लिए लौटा दी गई है वहीं 9 टीएफआर निरस्त कर दी गई है जबकि 10 लंबित है।