उत्तराखंड

 ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का 14वां दिवस स्थापना धूमधाम से मनाया गया

देहरादून: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का 14वां स्थापना दिवस आज धूमधाम से मनाया गया। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने कहा कि प्रोफेशनल के रूप में अपनी पहचान बनाना ही काफी नहीं होता, बेहतरीन इंसान बनना भी बहुत जरूरी है। केवल अपने लिए नहीं, बल्कि समाज और अपने क्षेत्र के विकास में योगदान देना ही वास्तविक सफलता है।

स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटन के बाद अपने संदेश में वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का यह सफर कामयाबियों का सफर है। छात्र-छात्राओं का 83 लाख रुपये सालाना से अधिक के पैकेज तक पहुंचना उस कठिन परिश्रम और लगन को नुमांया करता है, जो इस सफर के दौरान पूरी टीम ने मिलकर की है। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे नई तकनीकों से जुड़ी प्रयोगशालाएं, विश्व स्तरीय फैकल्टी और यहां का माहौल लगातार आगे बढ़ने तथा कुछ नया करने की प्रेरणा देता है।

कोविड काल में ग्राफिक एरा के प्रबंधन द्वारा जान जोखिम में डालकर दूसरों की मदद करने, 50 हजार से अधिक लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए उनके पास खाद्यान्न पहुंचाने आदि का उल्लेख करते हुए राखी घनशाला ने कहा कि राज्य में आपदा की हर घड़ी में ग्राफिक एरा ने सबसे पहले आगे आकर पीड़ित के जख्मों पर मरहम रखने का कार्य किया है। दरअसल, इसके पीछे छात्र-छात्राओं में दूसरों के दुख दर्द का अहसास पैदा करने और मदद का जज्बा पैदा करने की वो महत्वपूर्ण भावना है, जो उन्हें बेहतरीन इंसान बनाती है। आज दुनिया के 40 से अधिक देशों में ग्राफिक एरा के एलुमिनाई कुशल प्रोफेशनल और बेहतरीन इंसान के रूप में अपनी पहचान इसीलिए बना रहे हैं क्योंकि उनके भीतर एक संवेदनशील इंसान है जो हर किसी के दुख दर्द को कम करके खुशी महसूस करता है।

वाइस चेयरपर्सन ने पिछले दस वर्षों में विशिष्ट कार्यों के लिए डॉ सुभाष गुप्ता, डॉ दिब्यहश बोरदोलोई, डॉ महेश मनचंदा, डॉ अजय शर्मा, डॉ विजय कुमार, डॉ दीपक खोलिया, डॉ बिंदु अग्रवाल, डॉ स्वेता चौहान समेत 68 शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्मानित किया।

प्रो-वाइस चांसलर डॉ आर. गौरी ने स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के खुशियों से भरे इस सफर में कई संघर्ष शामिल हैं। विश्वविद्यालय की सफलताओं में शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही छात्र-छात्राओं ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। विश्वविद्यालय की उपलब्धियों में शोध पत्र, पेटेंट, ओलम्पियाड, रक्तदान, दैवी आपदाओं के समय चलाये गये अभियान और सांस्कृतिक उपलब्धियां शामिल हैं। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला के नेतृत्व, नई पहलों और विकास को पहली प्राथमिकता देने के साथ ही खुद क्लास लेने के कारण सबको लगातर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

समारोह में प्रज्ञा थपलियाल, अतुल्य भट्ट, अदिति उनियाल, राज कुंवर आदि की टीम देवस्थली ने गढ़वाली नृत्य, सृष्टि धस्माना, दीपक जदली व प्रयांशु कुंवर ने गीत, प्रतिभा ने शास्त्रीय नृत्य, विश्वास ने फ्लूट बॉक्सिंग की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। इससे पहले, कुलपति डॉ संजय जसोला के संदेश के साथ विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर एक फिल्म दिखाई गई। समारोह में श्रीमती राखी घनशाला ने मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के न्यूज लैटर ग्राफिक इन्साइट का लोकार्पण भी किया। संचालन शिक्षिका नुपुर दुबे ने किया। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ अरविंद धर, डीन एग्रीकल्चर डॉ मुकेश कुमार नौटियाल के साथ ही विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button