Uttarakhand: यहां 19 पेटी नकली शराब सहित 2 गिरफ्तार
सरकारी अनुज्ञापी भी है खेल में शामिल, लोगों के जीवन के साथ कर रहे थे खिलवाड़
नैनीताल: उत्तराखण्ड में नकली शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को पुलिस ने 19 पेटी नकली शराब व तस्करी में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के अनुसार उनके इस खेल में उत्तराखण्ड के सरकारी अनुज्ञापी भी शामिल है। जो मुनाफा कमाने के लिए उनसे नकली शराब खरीद कर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार बीती शाम थाना हल्द्वानी और एसओजी टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ शराब तस्कर नकली शराब के जखीरे सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एसओजी टीम द्वारा क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान संयुक्त टीम ने जब एक संदिग्ध होंडा सिटी कार रोकी तो उसमें उसे 19 पेटी बाजपुर गुलाब मार्का नकली शराब बरामद हुई।
कार सवार दो लोगों से की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम सतनाम सिह पुत्र हंसा सिह निवासी ग्राम कल्लू वाला लालबाग थाना रेहड़ जिला बिजनौर उ.प्र. व दीपक सिह रावत पुत्र स्व. आनन्द सिह निवासी ग्राम पोखल पो.ओ. आगर चक्की थाना गैरसैड़ जिला चमोली हाल पता ग्राम कल्लूवाला लालबाग थाना रेहड़ जिला विजनौर उ.प्र. बताया। बताया कि कुछ सरकारी अनुज्ञापी भी इनसे नकली शराब खरीद रहे थे जिसे ऊंचे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। उक्त मामले में अब पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, आरोप सही पाए जाने पर इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। चूंकि मामले में सरकारी अनुज्ञापियों के शामिल होने की सूचना के दृष्टिगत आबकारी टीम धीरेन्द्र सिंह बिष्ट आबकारी निरीक्षक, महेश चन्द्र लोहनी को भी तस्दीक हेतु मौके पर बुलाया गया है।