उत्तराखंडराज्य

दून में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 216 यूनिट रक्त संग्रह

समाज निर्माण योजनाओं से नहीं, बल्कि स्वयंसेवी प्रयासों से होता है-तिवारी

देहरादून: ‘विचार एक नई सोच’ सामाजिक संगठन और 17 सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में मोथरोवाला स्थित अमोलाज रेस्टोरेंट में स्वास्थ्य संवाद एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी से 216 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।

मुख्य अतिथि विधायक उमेश शर्मा काउ ने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज को दिशा मिलती है।

अपर सचिव मुख्यमंत्री, बंशीधर तिवारी ने कहा कि समाज निर्माण केवल योजनाओं से नहीं, बल्कि स्वयंसेवी प्रयासों से होता है। निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना ने इसे चिकित्सा व्यवस्था की रीढ़ बताया।

कार्यक्रम में सचिव मंडी समिति अजय डबराल, रवि बिरजानियां, ललित जोशी,दिग्मोहन नेगी, भूपेंद्र कंडारी और डॉ. एस.डी. जोशी ने भी विचार रखे।इस अवसर पर अर्जुन सिंह बिष्ट, अनिल सती, सुरेश भट्ट, प्रशांत रावत, विजय रावत, आशीष ध्यानी, राजेश पोलखोल बहुगुणा, वैभव गोयल, विनोद मुसान, सुबोध भट्ट, जगमोहन डांगी, बहादुर, चन्दर एस कैंतुरा, बीर सिंह पंवार धनराज, अनुराग शुक्ला, सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन योगम्बर पोली और सचिव राकेश बिजलवाण ने किया। अध्यक्ष अरुण चमोली, संरक्षक अरुण शर्मा, मनोज इष्टवाल, कोषाध्यक्ष अमित अमोली, मीडिया सचिव रमन जायसवाल समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button