उत्तराखंडराज्य

श्री गुरु राम राय महाराज का 339वां महानिर्वाण पर्व सम्पन्न हुआ

  • गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब
  • देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल पर किया गुरु चरणों का वंदन

देहरादून: श्री गुरु राम राय जी महाराज का 339वां महानिर्वाण पर्व रविवार को पूरी श्रद्धा, भक्तिभाव और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने विशेष पूजा-अर्चना कर गुरु महिमा और गुरु कृपा का महत्व संगतों के समक्ष प्रकट किया। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कहा कि “गुरु ही साक्षात परब्रह्म हैं, गुरु के ज्ञान और मार्गदर्शन से ही हम ईश्वर की प्राप्ति कर सकते हैं। गुरु के बिना अध्यात्म का मार्ग अधूरा है। गुरु कृपा से ही शिष्य का जीवन सार्थक होता है।”

रविवार को महानिर्वाण पर्व पर श्री झण्डे जी परिसर स्थित पवित्र सरोवर (तालाब) के किनारे श्री गुरु महाराज जी को तर्पण अर्पित किया गया। इसके पश्चात 17 पुरोहितों द्वारा चावल, दूध, शहद, गंगाजल, घी एवं शक्कर से पूजन कर गुरु महिमा का स्मरण किया गया। ूजा-अर्चना के उपरान्त संगतों को फलों का प्रसाद वितरित किया गया और विशेष लंगर का आयोजन किया गया। देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज की समाधि स्थल पर माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। सायं काल में श्रद्धालुओं को हलवा-पूरी और चूरमा का प्रसाद वितरित किया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने संगतों की सेवा हेतु स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराईं

 

गौरतलब है कि श्री गुरु राम राय जी महाराज का जन्म 1646 ई. में चैत्र मास की पंचमी को हुआ था और 1676 ई. में वे देहरादून आए। देहरादून को श्री गुरु महाराज जी ने अपनी कर्मस्थली बनाकर पावन किया। उनके डेरे से ही इस नगर का नाम देहरादून पड़ा। भाद्रसुदी 8 संवत 1744 (4 सितम्बर 1687) को परमात्मा का ध्यान करते हुए वे परमात्मा में लीन हो गए। श्री गुरु महाराज जी की आत्मा को अमर मानते हुए संगतें समाधि की सेवा करती हैं तभी से संगतें उनकी समाधि की सेवा करती आ रही हैं और हर वर्ष इस दिन को महानिर्वाण पर्व के रूप में श्रद्धाभाव से मनाती हैं। इस अवसर पर श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने देशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति औरगुरु कृपा की छाया बने रहने की प्रार्थना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button