उत्तराखंडताजा खबरें

पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए उड़ान भरेगा 42 सीटर विमान

स्पाइस होप कंपनी विमान की ओर से एक राहत की खबर सामने आ रही है। दरअसल स्पाइस होप कंपनी देहरादून रूट पर फिर से विमान सेवा संचालित करने जा रही है जिसकी नई तारीख मिल गई है। इतना ही नहीं बल्कि अब इस रूट पर 42 सीटर विमान उड़ान भरेगा लेकिन इसके लिए पिथौरागढ़ के लोगों को नए साल का इंतजार करना होगा।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के पिथौरागढ़ जिले से राजधानी देहरादून रूट पर संचालित विमान सेवा तीन महीने पहले अचानक बंद कर दी गई थी, जिसे लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे। इतना ही नहीं बल्कि इस रूट पर विमान सेवा के बंद होने से पिथौरागढ़ के लोग बेहद नाराज हुए। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भाजपा नेताओं ने भी जल्द विमान सेवा शुरू करने के दावे किए थे जो सिर्फ दावे ही रहे। लेकिन इस सेवा को अब फिर से संचालन की नई तारीख मिल गई है। बताया जा रहा है कि नए साल से हर हाल में इस रूट पर विमान उड़ान भरेगा जिसके लिए हवाई सेवा संचालित करने का टेंडर भी जारी हो गया है।

स्पाइस जेट की बी कंपनी स्पाइस होप हवाई सेवा का संचालन करेगी जिसके लिए कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कंपनी के साथ ही उड्डयन सचिव और अपर सचिव को हवाई सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि बीते बुधवार को डीएम आशीष कुमार भटगांई से मुलाकात कर विमान सेवा संचालन को लेकर चर्चा की गई जिसमें उन्होंने कहा कि अब सीमांत के लोगों को इस रूट पर विमान से सफर करने के लिए अधिक इंतजार नहीं करना होगा।

देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच ठप पड़ा था विमान का संचालन

बताते चले देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच सितंबर 2024 से 19 सीटर विमान का संचालन शुरू हुआ था जो दुर्गम जिले के लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी काफी रास आया। हालांकि 1 साल बाद ही 2025 में यह सेवा बंद कर दी गई जिसके कारण 3 महीने में इस रूट पर विमान उड़ान की कई तारीख मिली लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। अब विमान सेवा संचालित ना होने के कारण यात्रियों को आधे घंटे के बजाय टैक्सी और रोडवेज में 12 से 17 घंटे का सफर करना पड़ रहा है। लेकिन जल्द ही इस रूट पर 42 सीटर विमान उड़ान भरता हुआ नजर आएगा। इस रूट पर विमान के उड़ान भरने से रोजगार व पर्यटन के नए अवसर उत्पन्न होंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button