
देहरादून: शासन ने सात आईएएस अधिकारियों को सचिव वेतनमान में प्रोन्नत किया है। अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन ने इस आशय के आदेश जारी किये।
जारी आदेश के मुताबिक 2009 बैच के आईएएस अधिकारी डा० राघव लंगर,सविन बंसल, सी० रवि शंकर, श्रीमती ज्योति यादव, युगल किशोर पन्त, रणवीर सिंह चौहान व धीराज सिंह गर्ब्याल को सुपरटाइम वेतनमान पर प्रोन्नत किया गया।
देखें आदेश
देहसूदनःदिनांक 30 दिसम्बर, 2024
संख्या-1234-XXX-1-12(63)2001 Т.С.
-: विज्ञप्ति/प्रोन्नतिः-
भारतीय प्रशासनिक सेवा (उत्तराखण्ड संवर्ग) के निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ-4 में अंकित तिथि से सचिव वेतनमान / Supertime Scale ₹1,44,200-2,18,200, लेवल-14 (अपुनरीक्षित वेतनमान ₹ 37,400-67,000 + ग्रेड पे ₹ 10,000/-) में प्रोन्नत किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं:-




