उत्तराखंडताजा खबरें

उत्तराखंड में बनेगा स्वामी विवेकानंद कॉरिडोर

  • राष्ट्रीय युवा दिवस–महिला व युवक मंगल दल सम्मानित
  • स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक : मुख्यमंत्री
  • युवाओं को बनाया जाएगा फ्यूचर रेडी

देहरादून: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को परेड ग्राउंड देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले महिला मंगल दलों एवं युवक मंगल दलों को सम्मानित किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को क्रमशः एक लाख, 50 हजार और 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

महिला मंगल दल धापला (नैनीताल) को प्रथम, महिला मंगल दल सेमा (चमोली) को द्वितीय तथा महिला मंगल दल बनाली (टिहरी गढ़वाल) को तृतीय पुरस्कार मिला। वहीं युवक मंगल दल मोख मल्ला (चमोली) को प्रथम, युवक मंगल दल सुनरपुर रैक्वाल (नैनीताल) को द्वितीय और युवक मंगल दल चौड़ी राय (चंपावत) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं और एनएसएस अवार्ड विजेता युवाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2 लाख 24 हजार 320 रुपये का चेक सौंपा गया।मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने परतंत्रता की बेड़ियों में जकड़े राष्ट्र में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की चेतना को पुनर्जीवित किया। शिकागो में दिया गया उनका ऐतिहासिक उद्बोधन भारत की आध्यात्मिक शक्ति का वैश्विक उद्घोष था। उनका युवाशक्ति पर अटूट विश्वास था और वे युवाओं को राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी ताकत मानते थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी राष्ट्र तब तक समग्र रूप से विकसित नहीं हो सकता, जब तक उसकी युवाशक्ति संगठित, आत्मनिर्भर और राष्ट्रभाव से प्रेरित न हो। युवा देश की सबसे बड़ी पूंजी हैं और सही दिशा व मार्गदर्शन से भारत पुनः विश्व गुरु बन सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया और नई शिक्षा नीति जैसी योजनाओं से युवाओं को नए अवसर मिल रहे हैं। राज्य सरकार भी नई स्टार्टअप नीति, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, युवा प्रोत्साहन योजना और कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में युवाओं को फ्यूचर रेडी बनाना समय की मांग है। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने उत्तराखंड की पावन भूमि पर तपस्या कर ज्ञान प्राप्त किया था और उन्हीं स्थलों को चिन्हित कर राज्य में स्वामी विवेकानंद कॉरिडोर बनाया जाएगा।

कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सनातन मूल्यों और भारतीय संस्कृति की श्रेष्ठता को विश्व पटल पर स्थापित किया। उनके विचार आज भी युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए राज्य में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं।

इस अवसर पर विधायक खजान दास, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा और निदेशक खेल डॉ. आशीष चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button