
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
ऋषिकेश: शिवपुरी में बंजी जंपिंग के दौरान गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। प्रमोशनल वीडियो शूट कर रहा एक युवक जंप के दौरान संतुलन खोकर नीचे टिन की छत पर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद युवक को स्थानीय लोगों की मदद से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की एक टीम उसका उपचार कर रही है।
बताया जा रहा है कि घायल युवक दिल्ली का रहने वाला ब्लॉगर है, जो एक प्रमोशनल शूट के लिए ऋषिकेश आया था। घटना के समय वह बंजी जंपिंग के दौरान खुद का वीडियो रिकॉर्ड करवा रहा था। पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक को प्लेटफॉर्म से छलांग लगाने के बाद असंतुलित होते और नीचे गिरते हुए देखा जा सकता है।
हैरानी की बात यह है कि हादसे के बाद अब तक न तो बंजी जंपिंग कंपनी के प्रबंधन ने और न ही घायल पक्ष ने पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है और वीडियो की सत्यता की भी जांच कर रही है।b




