उत्तराखंडराज्य

दून में तेज रफ्तार कार ने 6 लोगों को रौंदा, चार की मौत, 2 घायल

  • चारों मृत मजदूर यूपी के रहने वाले
  • 2 घायल मजदूर अस्पताल में भर्ती
  • चंडीगढ़ नंबर की कार ने मारी टक्कर
  • पुलिस को खाली प्लॉट में मिला छोड़ा गया ‘चंडीगढ़ का वाहन’

देहरादून: राजधानी देहरादून में एक बार फिर तेज रफ्तार ने चार लोगों की जान ले ली। राजपुर रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे चार मजदूरों को रौंद दिया। हादसे में दो लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी। मंजर बहुत ही भयावह था। इधऱ-उधर सड़क पर खून बिखरा हुआ था। चारों मजदूर उत्तर प्रदेश के निवासी थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत उत्तरांचल हॉस्पिटल, निकट साई मन्दिर के पास सड़क पर एक चण्ढीगढ नम्बर की मर्सिडिज कार चालक द्वारा वाहन को तेजी व खतरनाक ढंग से चलाते हुए पैदल जा रहे 4 मजदूरों व एक स्कूटी (यू0के0 07-एई-5150) को टक्कर मार दी, जिसमें पैदल जा रहे चार मजदूरों की मौत हो गयी। जबकि स्कूटी सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। यह हादसा बुधवार की रात्रि 8 बजे के लगभग हुआ।

घायलों को तत्काल उपचार हेतु उत्तरांचल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें दून राजकीय चिकित्सालय रैफर किया गया । दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्तियों के पैर में चोट लगी है।
चारो मृतकों के शवों को राजकीय चिकित्सालय लाकर पंचायतनामे की कार्यवाही की जा रही है।
कार सवार व्यक्ति की तलाश हेतु तत्काल कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानों को अवगत कराते हुए पुलिस द्वारा संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
मृतक मजदूर काठबंगला क्षेत्र नदी पार में रहते थे। और शिवम नाम के ठेकेदार के अधीन कार्य करते थे।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में इस्तेमाल की गई मर्सिडीज कार चंडीगढ़ नंबर प्लेट की थी। जांच के दौरान वाहन सहस्त्रधारा इलाके में एक खाली प्लॉट से बरामद किया गया। पुलिस ने वाहन के मालिक की पहचान कर ली है, जो दिल्ली से खरीदी गई थी। इसके अलावा, देहरादून पुलिस की एक टीम दिल्ली और चंडीगढ़ में वाहन मालिक और चालक के बारे में जानकारी जुटाने के लिए भेजी गई है।

नाम/पता मृतक

1- मंशाराम पुत्र रामबहादूर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयौध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 30 वर्ष
2- रंजीत, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 35 वर्ष
3- बलकरण पुत्र नौमीलाल निवासी जगजीतपुर बाराबंकी उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष।
4- दुर्गेश निवासी गोरिया रुदौली जिला फैजाबाद

नाम/पता घायल

1- धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तरप्रदेश, हाल निवासी साई मन्दिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर, देहरादून।

2- मो0 शाकिब पुत्र मो0 जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार, हाल निवासी उत्तरांचल हास्पिटल, निकट सांई मन्दिर, राजपुर रोड, देहरादून।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button