अंकिता भंडारी केस की आड़ में ब्लैकमेलिंग का आरोप, उर्मिला सनावर की जांच तेज

देहरादून: पूर्व विधायक सुरेश राठौर से खुद को जुड़ा बताने वाली महिला उर्मिला सनावर के खिलाफ दून पुलिस ने गंभीर आरोपों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायतें मिली हैं कि वह अंकिता भंडारी हत्याकांड का हवाला देकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री फैलाने, लोगों को भड़काने और कथित रूप से ब्लैकमेलिंग में शामिल रही है। मामले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग की आशंका भी जताई गई है, जिसको लेकर जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जांच अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि उर्मिला की सोशल मीडिया गतिविधियों, पुराने वीडियो, पोस्ट और उसके खिलाफ दर्ज सभी मामलों की गहन पड़ताल की जाए। पुलिस का कहना है कि तथ्यों की पुष्टि के बाद कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
मामले की जांच के तहत नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस सहारनपुर पुलिस से भी संपर्क में है। सहारनपुर में उर्मिला के खिलाफ पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ की ओर से पहले से एक मामला दर्ज बताया जा रहा है।
आरती गौड़ ने नेहरू कॉलोनी थाने में दर्ज कराई गई नई शिकायत में आरोप लगाया है कि उर्मिला लगातार उनके खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बना रही है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है। शिकायत के अनुसार, एआई तकनीक का उपयोग कर अश्लील वीडियो तैयार कर उन्हें वायरल करने की धमकी दी जा रही है, जिससे मानसिक दबाव बनाकर आत्मघाती कदम उठाने के लिए उकसाने का प्रयास किया जा रहा है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वायरल ऑडियो और वीडियो को लेकर दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने जांच और तेज कर दी है। इन डिजिटल सामग्रियों को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजने की तैयारी की जा रही है। थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और ऑडियो-वीडियो की तकनीकी जांच भी कराई जाएगी।




