देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में देहरादून प्रशासन द्वारा भिक्षावृत्ति पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को काली मंदिर बिहारी बस्ती में भिक्षावृत्ति में लिप्त चार बच्चों को रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू टीम ने इन बच्चों का जीडी (जनरल डायरी) और मेडिकल चेकअप करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। इनमें से दो बच्चों को राजकीय शिशु सदन और दो को समर्पण (खुला आश्रय) में रखा गया है।
सितंबर 2024 से 93 बच्चों का रेस्क्यू
भिक्षावृत्ति के खिलाफ जारी इस अभियान में अब तक 93 बच्चों को रेस्क्यू किया जा चुका है, जिनमें 52 बालक और 41 बालिकाएं शामिल हैं। इन बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करवा कर उन्हें सुरक्षित आश्रय प्रदान किया गया है।
डीएम कर रहे हैं अभियान की मॉनिटरिंग
जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा भिक्षावृत्ति के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान की डीएम स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी बच्चे को भिक्षावृत्ति के लिए मजबूर न किया जाए।
प्रशासन का यह कदम बच्चों के सुरक्षित और बेहतर भविष्य के लिए एक अहम पहल है। नागरिकों से भी अपील की गई है कि यदि वे कहीं भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को देखें तो इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।