केदारनाथ में मरीज को लेने जा रहा एम्स का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, मचा हड़कंप

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में शनिवार को एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस “संजीवनी” लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हेलिकॉप्टर हेलिपैड से मात्र 20 मीटर पहले क्रैश हुआ। राहत की बात यह रही कि हेलिकॉप्टर में सिर्फ पायलट सवार था और वह पूरी तरह सुरक्षित है।
एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि हेलिकॉप्टर ऋषिकेश से एक मरीज को लेने के लिए केदारनाथ आ रहा था। लैंडिंग के समय हार्ड लैंडिंग के चलते यह हादसा हुआ, जिसमें हेलिकॉप्टर की टेल बॉन टूट गई।
गौरतलब है कि 29 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा “संजीवनी” का शुभारंभ किया था। यह सेवा विशेष रूप से दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों से मरीजों को आपात स्थिति में एयरलिफ्ट करने के लिए शुरू की गई थी।
फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन और हेलिपैड प्रबंधन टीम ने क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए हेलीकॉप्टर को मौके से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टीमों द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल राहत की बात यह है कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
लगातार हो रहे हेली दुर्घटनाओं ने चारधाम यात्रा के दौरान हवाई सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में उड़ान भरने वाले इन हेलिकॉप्टरों के लिए नियमित तकनीकी जांच और पायलट ट्रेनिंग को और भी सख्त और मानक आधारित बनाने की जरूरत है।