अजय-दीवान की लोकगायकी ने मचाई धूम, दीवाली पर रिलीज होगा अगला गीत
इस बार गिनीज बुक में दर्ज गोपाल उप्रेती बने ‘अजय दीवान‘ के गीत के निर्माता

देहरादून: उत्तराखंडी लोकगायन की प्रसिद्ध जोड़ी अजय दीवान का एक और गीत फिर सामने आने वाला है। इस गीत का टाइटल है ‘पुराण लोग’ यानी पुराने लोग। हमेशा की तरह इस गीत में भी अजय दीवान के साथ संगीत दिया है प्रसिद्ध संगीतकार रणजीत सिंह ने मूलतः ये लोकगीत है। दरअसल इस गीत को पहाड़ी लोकोक्तियों से जोड़कर बनाया गया है।
गीत में शामिल की गई पारम्परिक लोकोक्तियों का संकलन रमेश इजराल नें किया है। इस गीत को देहरादून के A plus studio में रिकॉर्ड किया गया है। और ये गीत दीवान कनवाल official youtube चैनल पर रिलीज होगा। गीत के प्रोड्यूसर हैं समाजसेवी गोपाल दत्त उप्रेती । गोपाल दत्त उप्रेती उत्तराखंड के प्रगतिशील किसान हैं और खेती में उनका नाम लिम्का गिनीज बुक रिकार्ड्स में दर्ज है। गीत के मीडिया पार्टनर हैं HNN 24×7 और oho रेडियो है। ये गीत दीवाली के आसपास रिलीज होगा। तो इंतज़ार कीजिये अजय दीवान के अगले गीत पुराण लोग का।