अल्मोड़ा सीट पर अजय टम्टा ने लगाई जीत की हैट्रिक, प्रदीप टम्टा को 2 लाख से अधिक वोटों से हराया
अल्मोड़ा: उत्तराखंड के पांच लोकसभा सीटों के नतीजे लगभग घोषित हो चुके हैं। सभी सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों ने विजयी होकर जीत हासिल की है। कुमाऊं मंडल की दो सीटों, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ और नैनीताल-उधमसिंह नगर, पर भाजपा के प्रत्याशियों ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर अजय टम्टा ने विजयी होकर जीत हासिल की हैट्रिक पूरी कर ली है। इससे पहले, अजय टम्टा ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की थी। उन्होंने दोनों चुनावों में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को हराया था और उनकी जीत का अंतर काफी था। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर अजय टम्टा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को करीब 2 लाख वोटों के अंतर से हराया है।
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं दिखाई। अल्मोड़ा सीट पर अजय टम्टा ने चुनावी खर्चों में सबसे आगे रहकर विजय हासिल की। निगरानी समिति के द्वारा जारी किए गए चुनावी खर्चों के अनुसार, अजय टम्टा ने इस चुनाव में 76 लाख 98 हजार 843 रुपए खर्च किए, जबकि कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने 51 लाख 76 हजार 957 रुपए खर्च किए।