
अल्मोड़ा: देहरादून में 9 से 11 मई तक आयोजित 22वीं उत्तराखंड राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 15 पदक अपने नाम किए। इनमें तीन स्वर्ण, तीन रजत और नौ कांस्य पदक शामिल हैं। प्रतियोगिता सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए आयोजित की गई थी। कराटे एसोसिएशन अल्मोड़ा के महासचिव एवं कोच हरीश सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने आत्मविश्वास और तकनीकी कौशल के साथ शानदार खेल दिखाया। विजेता खिलाड़ियों को उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन के महासचिव संजीव कुमार जांगड़ा, जिला क्रीड़ा अधिकारी देहरादून, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के प्रधानाचार्य मंगेश ममगाई, अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी लक्ष्मण सिंह, तथा खेल विभाग के कोच दीपक अधिकारी और दीपक कुमार द्वारा पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में चंदन भट्ट, विनोद जोशी और कुसुम लता ने स्वर्ण पदक हासिल किया।
रजत पदक जीतने वालों में पार्थिक गुर्रानी, तनुजा जीना और लीलावती का नाम शामिल है। वहीं कांस्य पदक विजेता दीपक भट्ट, पूजा बिष्ट, ज्योति बिष्ट, प्रवजल धानिक, सिद्धार्थ धानिक, प्रेम सिंह गैड़ा, नीरज भैंसवड़ा, अंजली बिष्ट और सोनू कुमार रहे। कोच चौहान ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेताओं का चयन जून में होने वाली सब-जूनियर व जूनियर नेशनल कराटे प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जबकि अन्य पदक विजेता दिल्ली में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी महेश्वरी आर्या, उप क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल, जिला युवा कल्याण अधिकारी सोनू कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, ब्लॉक खेल समन्वयक राजेंद्र सिंह नयाल तथा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं और खेल प्रेमियों ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।