
- कांवड़ियों ने आरोपी को पकड़ कर की पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार: हरिद्वार में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी 18 वर्षीय बेटी को प्रेम प्रसंग के चलते मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने बेटी को गंगनहर में धक्का देकर हत्या कर दी, क्योंकि वह एक गैर बिरादरी के युवक से प्रेम करती थी। यह पूरी घटना कांवड़ यात्रियों की नजर में आ गई, जिन्होंने आरोपी को पकड़कर पीट दिया।
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के ढालूवाला गांव निवासी प्रदीप धीमान की बेटी प्राची एक गैर बिरादरी के युवक से प्रेम करती थी और उससे विवाह की इच्छा रखती थी। परिवार के विरोध के बावजूद वह अपने फैसले पर अडिग रही।
शनिवार देर शाम प्रदीप धीमान अपनी बेटी को बाइक पर लेकर मंगलौर गंगनहर पुल पर पहुंचा। वहां उसने बेटी को बहाने से नहर किनारे ले जाकर धक्का दे दिया। गंगनहर में गिरते ही युवती पानी की तेज धारा में बह गई।
इसी दौरान घटनास्थल से गुजर रहे कांवड़ यात्रियों ने पूरी घटना देख ली और आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। उन्होंने प्रदीप की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है। रात में गोताखोरों की मदद से गंगनहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन युवती का पता नहीं चल सका।
रविवार को भी सर्च अभियान जारी रहा। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार के अनुसार, आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और युवती की तलाश जारी है।