
- बर्फबारी से बढ़ा ठंड का कहर
- बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब में भी हुई बर्फबारी
- अब तक यात्रा सीज़न में 16 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं बाबा केदार के दर्शन
केदारनाथ: सोमवार दोपहर बाद केदारनाथ में अचानक बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में ठंड का कर बढ़ने लगा। हालांकि मौसम की चुनौतियों के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह ज़रा भी कम नहीं हुआ है और श्रद्धालुगण बाबा केदार में दर्शन के लिए आते रहे।
बता दें की इस यात्रा सीज़न में अब तक 16 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। अब यात्रा समापन की ओर है। केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के दिन, 23 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएँगे।
इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है। विशेषकर पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में भारी बारिश और 4000 मीटर से अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
विभाग ने यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। कुछ स्थानों पर तेज़ बौछारों के साथ थंडर स्टॉर्म की स्थिति बन सकती है और इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चलने की संभावना है।