हरिद्वार सीट पर भावना पांडेय बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी
हरिद्वार: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों का एलान कर रहे हैं। गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी ने हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी ने हरिद्वार से भावना पांडे को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। हरिद्वार लोकसभा सीट उत्तराखंड की हाई प्रोफाइल सीट है। इस सीट पर अभी तक कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का एलान नहीं किया है, लेकिन बसपा ने आज अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।
भावना कहा कि वह हरिद्वार से बसपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगी। भाजपा की तरफ से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बसपा का कांग्रेस व भाजपा से मुख्य मुकाबला रहेगा। और हरिद्वार की जनता एक महिला को जिताकर इतिहास रचेगी। अभी तक भावना जनता कैबिनेट पार्टी से जुड़कर चुनाव प्रचार कर रही थी। भावना पांडेय ने कहा कि उनकी मुख्य जंग दलाल प्रवृति के लोगों से है। इस चुनाव में दलालों के कच्चा चिट्ठा खोला जाएगा।