Uttarakhand: मुक्केबाज दीपाली थापा ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात
दीपाली थापा ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, सीएम धामी ने दी बधाई
देहरादून: उत्तराखंड की युवा बॉक्सर दीपाली थापा ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। इस जीत के बाद दीपाली ने आज 3 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। सीएम धामी ने उन्हें शानदार जीत के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में एशियन जूनियर बालक/बालिका और स्कूल बालक/बालिका बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में 33 किग्रा वर्ग में खेलते हुए दीपाली ने स्वर्ण पदक जीता। उनकी इस कामयाबी से उत्तराखंड में खुशी का माहौल है।इस मुलाकात के दौरान, मुख्यमंत्री ने राज्य के युवा खिलाड़ियों को हर संभव सहायता और प्रोत्साहन देने का आश्वासन भी दिया, ताकि वे अपने कौशल को विकसित कर सकें और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकें।मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान दीपाली थापा के पिता रणजीत सिंह थापा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य और सहायक निदेशक संजीव पौरी भी मौजूद रहे।