Dussehra 2024: ग्राफिक एरा प्रांगण में 30 फीट लंबे रावण के पुतले का दहन
देहरादून: ग्राफिक एरा में हर्षोल्लास से मनाई गई विजयादशमी। ३० फुट के रावण को जला कर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया गया।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के मैदान में छात्रावासो में रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दशहरे के पावन अवसर पर ग्राफिक एरा के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने मिलकर रावण का पुतला तैयार किया था। होलो पाइप और हार्ड पेपर का इस्तेमाल करके पुतले को दस सिर और चार हाथों का आकार दिया गया। रावण दहन होते ही छात्र छात्राएं जय श्री राम के नारे लगाते व एक दूसरे को बधाई देते नजर आये। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर दशहरे की शाम को और भी यादगार बना दिया।
इस मौके पर प्रो चांसलर प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, कुलपति डॉ० नरपिंदर सिंह, प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ० एम पी सिंह शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।