
- राॅटविलर कुत्तों के हमलें से सिर, हाथ और पैर पर कई जगह टांके, हाथ की हड्यिां टूटीं
- संक्रमण का खतरा, प्लास्टिक सर्जरी की भी पड़ सकती है जरूरत
- सोमवार को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हाथ का ऑपरेशन हुआ
- डाॅक्टरों की राय ऐसे मामलों में संक्रमण का रहता है खतरा
देहरादून: रॉटविलर कुत्तों के हमले में गंभीर रूप से घायल कौशल्या देवी का इलाज श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में जारी है। हमले में उनके सिर, हाथ और पैरों पर कई टांके आए हैं और हाथ की हड्डियां टूट गईं। सोमवार को डॉक्टरों की टीम ने उनके हाथ का ऑपरेशन किया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सोमवार को अस्पताल पहुंचे और महिला का हालचाल जाना। उन्होंने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. यश मोहन लाल से इलाज की जानकारी ली। डॉ. यश मोहन लाल और उनकी टीम ने महिला का ऑपरेशन किया।अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय पंडिता ने बताया कि महिला का इलाज हड्डी रोग, नाक-कान-गला और प्लास्टिक सर्जरी विभाग की संयुक्त टीम कर रही है। डॉ. यश मोहन लाल ने कहा कि मरीज को मेडिकल निगरानी में रखा गया है, क्योंकि ऐसे मामलों में संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। स्थिति के अनुसार प्लास्टिक सर्जरी की भी आवश्यकता पड़ सकती है।
ऑपरेशन टीम में डॉ. यश मोहन लाल, डॉ. अनुपम शर्मा, डॉ. शुभ्रांशु, और एनेस्थीसिया टीम से डॉ. पराग व डॉ. मेघना शामिल रहे।