(फाइल फोटो)
रामनगर: भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना रविवार को परिवार सहित कॉर्बेट नेशनल पार्क के दो दिवसीय भ्रमण के बाद वापस नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस भ्रमण के दौरान उन्होंने पार्क प्रबंधन, जैव विविधता सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी ली।
कॉर्बेट भ्रमण के पहले दिन, शनिवार को मुख्य न्यायाधीश को बाघ के दर्शन नहीं हुए, लेकिन दूसरे दिन रविवार को ढिकाला चौड़ में उन्हें वनराज यानी बाघ के दर्शन हुए, जिससे वह अभिभूत हो गए। शनिवार को मुख्य न्यायाधीश और उनके परिवार का स्वागत मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक/प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) रंजन कुमार मिश्र, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ साकेत बडोला और उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने किया। इसके बाद उन्होंने कॉर्बेट इंटरप्रिटेशन सेंटर धनगढ़ी का भ्रमण किया, जहां उन्हें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के इतिहास, वास स्थल और जिम कॉर्बेट के जीवन से जुड़ी घटनाओं की जानकारी दी गई।मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक मिश्र ने मुख्य न्यायाधीश को लैंडस्केप मॉडल के माध्यम से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के भौगोलिक विस्तार और टोपोग्राफी के बारे में बताया। धनगढ़ी से ढिकाला जाते समय मुख्य न्यायाधीश को टस्कर हाथी के दर्शन भी हुए। इस दौरान अधिकारियों ने पार्क के मानसून काल के बाद पुन: खोलने की तैयारी, सड़क मरम्मत, पुल निर्माण और वास स्थल सुधार कार्यों के बारे में जानकारी दी। मुख्य न्यायाधीश ने पार्क प्रबंधन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए वनों का प्रबंधन पेशेवर तरीके से किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। ढिकाला जोन के भ्रमण के दौरान उन्होंने चैंपियन रोड का भी दौरा किया और ड्यूटी पर तैनात स्टाफ के साथ उनकी चुनौतियों पर चर्चा की।
सायंकालीन सफारी के दौरान मुख्य न्यायाधीश को 20-25 हाथियों का झुंड और विभिन्न प्रकार के हिरण, चीतल, सांभर आदि के दर्शन हुए। इसके बाद उन्होंने टाइगर रिजर्व के ढिकाला स्थित कर ग्रासलैंड और रामगंगा जलाशय का भी भ्रमण किया। रविवार सुबह सफारी के दौरान उन्हें ढिकाला चौड़ में बाघ के दर्शन हुए। भ्रमण के अंत में मुख्य न्यायाधीश को मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, निदेशक और उपनिदेशक ने सोवेनियर और जिम कॉर्बेट द्वारा लिखी गई पुस्तकों का संग्रह भेंट किया। ढिकाला से लौटते समय मुख्य न्यायाधीश ने धनगढ़ी स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि दी। इस दौरान पार्क के विभिन्न अधिकारियों और वन कर्मचारियों की उपस्थिति रही।