
देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की है। सोमवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए।
सीएम धामी ने कहा कि यह फैसला जनभावना, भारतीय संस्कृति और विरासत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सरकार का मानना है कि इन बदलावों से लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकेंगे।सरकार द्वारा बदले गए नाम जल्द ही आधिकारिक रूप से लागू कर दिए जाएंगे। इस निर्णय को लेकर राज्य में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।