उत्तराखंडराज्य

26 अगस्त को कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन करेंगे कूच

देहरादून: उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था, आपदा प्रबंधन में सरकार की नाकामी और भाजपा पर लगे वोट चोरी के आरोपों के खिलाफ कांग्रेस अब सीधी लड़ाई के मूड में है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के आह्वान पर आगामी 26 अगस्त को कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन कूच कर राज्यपाल का घेराव करेंगे। इस आंदोलन की अगुवाई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल समेत सभी वरिष्ठ नेता करेंगे।

भाजपा नेताओं पर अपराधों के आरोप
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासन में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अंकिता भंडारी हत्याकांड से लेकर हरिद्वार की मासूम बच्ची के साथ हुए अमानवीय अपराध तक, लगभग हर दूसरे गंभीर मामले में भाजपा नेता या पदाधिकारी शामिल पाए गए हैं। धस्माना ने कहा कि हत्या, बलात्कार और पॉक्सो जैसे मामलों में भाजपा के नेता फंसते रहे हैं, लेकिन सरकार दो लाइन का निष्कासन कर अपने कर्तव्यों से पल्ला झाड़ लेती है।

तीरथ सिंह रावत के भांजे का मामला
धस्माना ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के भांजे ने भी अपने साथ हुई 18 करोड़ की ठगी का खुलासा किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि ठगों को पकड़ने के बजाय पुलिस उनकी मेहमाननवाजी करती रही। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था की वास्तविकता उजागर करती है। इतना ही नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी प्रदेश पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अपराधियों के संरक्षण पर सवाल उठाए हैं।

पौड़ी आत्महत्या कांड और अपराधियों की मौज
उन्होंने पौड़ी के जितेंद्र नेगी आत्महत्या कांड का भी उल्लेख किया और कहा कि इसमें नामजद भाजपा नेता हिमांशु चमोली के काले कारनामों की लंबी फेहरिस्त है। इसके बावजूद पुलिस की ढिलाई से यह साफ हो गया है कि भाजपा नेताओं को अपराध करने की खुली छूट मिली हुई है।

आपदा प्रबंधन में नाकामी
आपदा प्रबंधन पर निशाना साधते हुए धस्माना ने कहा कि आज पूरा उत्तराखंड आपदा से जूझ रहा है। उत्तरकाशी के धराली–हर्षिल से लेकर चमोली, थराली और चारधाम मार्ग तक तबाही मची है। सैकड़ों संपर्क मार्ग टूट चुके हैं, राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं, लेकिन सरकार के पास केवल मीडिया प्रबंधन है, जमीनी प्रबंधन नहीं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में न तो राहत सामग्री पहुँच रही है और न ही दवाइयाँ, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।

पंचायत चुनावों में हिंसा और वोट चोरी का आरोप
धस्माना ने कहा कि भाजपा ने पंचायत चुनावों में खुलेआम धांधली की। नैनीताल, बेतालघाट समेत कई क्षेत्रों में हथियारों का प्रदर्शन, अपहरण और गोलीबारी जैसी घटनाएँ पुलिस की मौजूदगी में हुईं। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को ध्वस्त कर प्रदेश को बिहार और उत्तरप्रदेश की राह पर ले जा रही है।

निर्णायक संघर्ष की शुरुआत
धस्माना ने कहा कि अब कांग्रेस ने निर्णायक संघर्ष का मन बना लिया है। 26 अगस्त का राजभवन कूच इस संघर्ष की शुरुआत है, जो आने वाले दिनों में हर गांव और हर मोहल्ले तक पहुँचेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकार को चैन से सोने नहीं देगी और जनता के हक व न्याय की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी।

उन्होंने बताया कि राजभवन कूच सुबह साढ़े दस बजे कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगा और राजपुर रोड, बहल चौक, दिलाराम चौक होते हुए कैंट रोड से राजभवन तक पहुंचेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button