
हरिद्वार: उत्तराखंड के खानपुर फायरिंग मामले में नया मोड़ सामने आया है। लंढौरा के राजा और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जेल भेज दिया गया, जबकि खानपुर विधायक उमेश कुमार को जमानत मिल गई।
हरिद्वार की अदालत ने कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें हरिद्वार जेल भेज दिया गया। दूसरी ओर कोर्ट ने खानपुर के विधायक उमेश कुमार को राहत देते हुए जमानत दे दी। उन्हें 40-30 हजार के दो जमानती मुचलके पर बेल मिली। इस दौरान प्रवण चैंपियन के वकील ने पुलिस द्वारा उमेश कुमार पर की गई कार्रवाई पर सवाल उठाए। घटना के बाद पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन और वर्तमान विधायक उमेश सिंह को हिरासत में लिया गया था और दोनो को रविवार की पूरी रात हवालात में गुजारनी पड़ी।
क्या है पूरा मामला
दरसअल हरिद्वार में खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश सिंह के बीच काफी दिनों से सोशल मीडिया वार चल रहा था। काफी समय से खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के बीच एक दूसरे को डराने और धमकाने की बात सामने आ रही थी। बीते शनिवार को भी प्रणव चैंपियन ने एक्स पर एक ट्वीट किया जिसके बाद इन दोनों की लड़ाई सोशल मीडिया से निकल कर सड़क पर आ गई। जानकारी के मुताबिक चैंपियन की एक पोस्ट पर नाराज होकर उमेश कुमार शनिवार को प्रणव चैपियन के लंढौर स्थित घर पर समर्थकों के साथ पहुंचे थे। इस समय चैंपियन वहां नहीं मिले तो उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ वापस लौट आए। इस बात का बदला लेने रविवार को प्रणव चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के ऑफिस के बाहर आ धमके और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
प्रणव सिंह चैंपियन और उनके परिवार के लाइसेंस रद्द
फायरिंग मामले में हरिद्वार के डीएम कर्मेंद्र सिंह ने एक्शन लेते हुए प्रणव सिंह, देवयानी सिंह और उनके बेटे दिव्य प्रताप सिंह के नाम से जारी 9 हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। जिलाधिकारी ने शस्त्र लाइसेंस अनुज्ञाओं की शर्तों का उल्लंघन किए जाने और कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की।
विधायक उमेश कुमार का आरोप
घटना के बारे में विधायक उमेश सिंह ने बताया कि प्रणव चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उनके दफ्तर पर आए और 100 से ज्यादा राउंड फायरिंग की है। किसी मौजूदा विधायक के घर पर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देना बेहद खतरनाक है। उमेश कुमार का कहना है कि मुझे लगा था कि घटना को लेकर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। इस संबंध में मैंने सीएम साहब से भी बात की है, उन्होंने आश्वासन भी दिया है कि जो दोषी पाये जाएंगे, उके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।