उत्तराखंड

इंसानियत शर्मसार: 7 माह के भ्रूण को मुंह में दबाकर घूमता रहा कुत्ता, सन्न पड़ गया पूरा इलाका

काशीपुर: जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देख कर होश उड़ सकते हैं। यहां एक कुत्ता एक नवजात भ्रुण को अपने मुंह में दबाकर कई घंटों तक घुमता रहा जब इलाके के लोगों ने ऐसा होते देखा तो देखने वाले लोगों की आंखे खुली की खुली ही रह गई। स्थानीय लोगों ने देखने के बाद कुत्ते को भगाया और नजदीकी पुलिस चौकी में सूचना दी ।

जानकारी के मुताबिक काशीपुर के पोस्टमार्टम हाउस के पास एक कुत्ते के मुंह में दबे 7 माह का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पोस्टमार्टम हाउस में आए लोगों ने कुत्ते के मुंह से भ्रूण को छुड़ाया। वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर डीएनए जांच के लिए भ्रूण को हल्द्वानी स्थित एसटीएच भेज दिया है।

शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस में कुछ लोग खड़े थे। इसी बीच एक कुत्ता पास स्थित नाली से प्लास्टिक की थैली खींचकर मुंह में दबाकर भागने लगा। लोगों ने देखा तो थैली में सात माह का भ्रूण था।

वहां मौजूद डॉ. अमरजीत साहनी ने भ्रूण का परीक्षण किया। वह पुरुष लिंग था। बच्चों का भ्रूण लगभग 7 माह का बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंचे एसआई प्रकाश सिंह बोरा ने भ्रूण का पंचनामा भरा। उसे डीएनए जांच व पोस्ट मार्टम की कार्रवाई के लिए हल्द्वानी भेजा गया है। सूचना पर पहुंची सीडब्ल्यूसी की अध्यक्षा हरनीत कौर ने भी इस संबंध में जानकारी जुटाई। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच शुरु कर दी है। फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।

आपको बता दें कि जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में बीते दिनों भी भ्रूण शव मिले है। काशीपुर ढकिया गुलाबो मैं तो एक बार काशीपुर करताल चौकी क्षेत्र के विजयनगर में इस तरीके की घटना सामने आई थी जहां कूड़े के ढेर पर एक भ्रूण का शव मिला था जिस पर पुलिस ने तत्काल जांच बिठाकर आरोपी को भी गिरफ्तार का न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया था। जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button