फर्जी MBBS डिग्री धारक को दून पुलिस ने करनाल हरियाणा से किया गिरफ्तार
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने तीन वर्षों से फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी अभियुक्त को करनाल, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त अनिल कुमार, जो फर्जी एमबीबीएस डिग्री के आधार पर उत्तराखंड के राजकीय अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत था, के खिलाफ 2021 में उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल द्वारा रायपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि अनिल कुमार ने उत्कल विश्वविद्यालय, उड़ीसा से फर्जी एमबीबीएस की डिग्री प्राप्तकर उत्तराखंड स्वास्थ विभाग में उप जिला चिकित्सालय रुड़की में नौकरी हासिल की थी। पुलिस ने न्यायालय से अभियुक्त के कुर्की वारंट प्राप्त कर अभियुक्त की संपत्ति भी कुर्क कर ली थी।
अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त अनिल कुमार लगातार फरार था और उस पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने करनाल, हरियाणा में होने की जानकारी मिली जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, थाना रायपुर , अपर नि. ए.के. बलूनी, कांस्टेबल ललित, अमित कुमार एसओजी शामिल थे।