
देहरादून: उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा घोषित “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” मिशन को गति देने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जिले भर में मादक पदार्थों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सेलाकुई पुलिस ने 11 अगस्त को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में
- शादाब सिद्दीकी(27), निवासी कुरिया खुर्द, पूरनपुर, पीलीभीत (उ.प्र.), जो देहरादून में एक प्रतिष्ठित संस्थान से बीएमआरआईटी की पढ़ाई कर रहा है।
- मोहम्मद मोहिद(26), निवासी पूरनपुर, पीलीभीत (उ.प्र.), जो सेलाकुई में मजदूरी करता है।
दोनों आरोपी सेलाकुई में किराये के मकान में साथ रहते थे और अपने खर्चे पूरे करने के लिए प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल की तस्करी कर रहे थे।
बरामदगी:
- कुल480 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पीलीभीत निवासी वसीम नामक मेडिकल स्टोर संचालक से ये कैप्सूल खरीदते थे और फिर उन्हें छात्रों व मजदूरों को ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस ने वसीम को भी गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से 50 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए गए हैं।
तीसरे आरोपी का विवरण:
- वसीम(28), पुत्र नजीर अहमद, निवासी सभा वाला, थाना सहसपुर, देहरादून
- मेडिकल स्टोर: शान मेडिकल स्टोर, जमनपुर
इस पूरे मामले में थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0- 92/2025, धारा 8/22/29/60 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई में शामिल अधिकारी:
- उ0नि0 पी.डी. भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई
- व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार
- हे0का0 धनवीर
- का0 अश्वनी
- का0 आशिष शर्मा (SOG)
बरामद वाहन:
- वाहन संख्या:UK07T D4797
पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया है। जिला पुलिस युवाओं को नशे से दूर रखने और समाज को नशामुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।