
- कम्पनियों ने 89 युवकों का प्रारंभिक चयन किया
- जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
पौड़ी: सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रामलीला मैदान पौड़ी में सेवायोजना विभाग की ओर से रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर पांच कंपनियों ने योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया। मेले में 267 युवाओं ने भर्ती और प्रशिक्षण लिए आवेदन किया। जिसमें से 89 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया। रोजगार मेले का आयोजन करने के लिए युवाओं ने सरकार को धन्यवाद दिया।
सेवा, सुशासन और विकास के 03 वर्ष थीम पर रामलीला मैदान पौड़ी में सोमवार को रोजगार मेला लगाया गया। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कंपनियों द्वारा लगाए लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि जिन युवाओं का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया है उन्हें साक्षात्कार की जानकारी पूर्व में दी जाए। जिससे अभ्यर्थी समय पर साक्षात्कार के लिए पहुंच सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न कंपनियों में रोजगार के लिए युवाओं को एक सुनहरा अवसर मिल रहा है, ऐसे मेले में युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर आवेदन करना चाहिए।मेले में विजय इलेक्ट्रॉनिक हरिद्वार, एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल कंपनी रूड़की, गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री रूड़की, क्रिबी बिल्डिंग सिस्टम एडं स्ट्रक्चर इंडिया, कैम्प 108 सर्विस व केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) द्वारा प्रतिभाग किया गया। सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि मेले में आए 06 कंपनियों ने ट्रेनी, फिटर, वेल्डर, ड्राइवर, फार्मासिस्ट, ईडीओ, मॉल्डिंग ऑपरेटर, ट्रेनी वर्कमैन, हेल्पर और ऑपरेटर पदों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की। जिसमें 267 युवाओं ने प्रतिभाग किया। इसमें 89 का प्रारंभिक चयन कर लिया गया है। सिपेट मशीन ऑपरेटर के लिए युवाओं को चार माह का निशुल्क प्रशिक्षण देगी। इस दौरान उनके रहने खाने व प्रशिक्षण का खर्चा संस्थान ही वहन करेगा।
इस मौके पर पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, लीड बैंक अधिकारी प्रताप सिंह राणा, ग्रामोत्थान परियोजना जिला प्रबंधक कुलदीप बिष्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।