
देहरादून/टिहरी: उत्तराखंड में आए दिन कहीं न कहीं से रिश्वतखोरी के मामले सामने आ ही जाते हैं. ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले का है। टिहरी गढवाल जिले का है सतर्कता विभाग ने एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री को नंदा गौरा योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने के एवज में 2000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
टोल फ्री नंबर पर शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बहन के खाते में नंदा गौरा योजना की धनराशि 40,000 रुपये दिलवाने के लिए आंगनबाड़ी कर्मी द्वारा 2000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से 5 मई 2025 को टिहरी के शिव मन्दिर के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में छापा मारा और रिश्वत लेते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार महिला के पास से दो हजार रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
टीम को मिलेगा नकद पुरस्कार
सतर्कता अधिष्ठान के महानिदेशक डॉ. वीपी मणियान ने इस सफल कार्रवाई के लिए हल्द्वानी की ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
सतर्कता अधिष्ठान ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा कार्य के बदले रिश्वत मांगी जाती है, तो वे बिना डर के टोल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन 9456592300 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
व