उत्तराखंडताजा खबरें
Graphic Era: विदेश छात्र-छात्राओं ने मनाया क्रिसमस

देहरादून: ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्र-छात्राओं ने क्रिसमस पर समारोह का आयोजन किया।
इस अवसर पर क्रिसमस की मधुर धुनों और रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों ने परिसर को उल्लास से भर दिया। अंतर्राष्ट्रीय छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक क्रिसमस केक काटकर खुशियां साझा की। लेसोथो, लाइबेरिया, तंजानिया सहित 11 से अधिक देशों के छात्रों की सहभागिता ने समारोह को वैश्विक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता से परिपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स और डिपार्टमेंट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमैंट ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में प्रो वाइस चांसलर डा. संतोष एस सर्राफ, कुलसचिव डा. नरेश कुमार शर्मा समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल रहें।




