पूर्व विधायक व वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का निधन, बीजेपी संगठन में शोक की लहर
देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व बीजेपी विधायक व वर्तमान में उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का निधन हो गया है। गहतोड़ी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और देहरादून के अस्पताल में भर्ती थे। बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैलाश गहतोड़ी से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना था।
आपको बता दें कि कैलाश गहतोड़ी ने टनकपुर से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अपनी सीट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए छोड़ दी थी। धामी को विधानसबा चुनाव में खटीमा विधानसभा से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद धामी ने टनकपुर से चुनाव जीता था।
वन विकास निगम के अध्यक्ष, पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के निधन पर मुख्यमंत्री धामी ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा की समाचार सुन स्तब्ध हूं। कैलाश जी का जाना संगठन, प्रदेश के साथ-साथ मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है।
उन्होंने कहा इस असीम कष्ट को शब्दों में बयान नहीं कर पा रहा हूँ। आपने अपना पूरा जीवन जनसेवा में खपा दिया, आप एक आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में सदैव याद किए जाएँगे। एक विधायक के रूप में चम्पावत क्षेत्र के विकास के प्रति आपका समर्पण हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।
राजनीति और जनसेवा के क्षेत्र में आपसे मिला सानिध्य इतना आत्मीय और हृदय के निकट था कि आज विश्वास करना अत्यंत कठिन है कि आप हमारे बीच नहीं हैं। एक अच्छे मित्र और बड़े भाई के रूप में आप सदैव याद आएंगे। चम्पावत के विकास को लेकर जो आपके संकल्प थे उन्हें पूर्ण करने की दिशा में हम समर्पित होकर कार्य करेंगे।