उत्तराखंड
अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे उत्तराखंड के राज्यपाल
मतदाताओं से की मत का इस्तेमाल करने की अपील
देहरादून: उत्तराखंड में सुबह सात बजे से ही पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। उत्तराखंड के राज्यपाल रि.लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह भी मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे।
राज्यपाल रि.लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह मतदान करने के लिए अपनी धर्मपत्नी गुरमीत कौर के साथ शहिद मेख बहादुर गुरुंग कैंट कन्या इंटर कॉलेज पहुंचे। राज्यपाल ने समस्त प्रदेशवासियों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने धर्मपत्नी गिरा धामी और मां के साथ मतदान किया। आज उत्तराखंड के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे।