देहरादून: गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेकर लौटे एनसीसी कैडेट्स ने आज ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ० कमल घनशाला से मुलाकात की।
दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के एनसीसी कैडेट विनायक ठाकुर, बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग व कैडेट मानस ध्यानी, बीएससी नर्सिंग के छात्र हैं। चेयरमैन डॉ० कमल घनशाला ने दोनों कैडेट्स को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और दोनों को 51-51 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।
परेड में शामिल दोनों कैडेट्स ने फ्लैग एरिया व प्रधानमंत्री रैली में हिस्सा लिया। परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कैडेट विनायक को उत्तराखंड निदेशालय (आर्मी विंग) के बेस्ट कैडेट के खिताब से नवाजा गया। वह उत्तराखण्ड से डीजी कमेंडेशन का सम्मान प्राप्त करने वाला एकमात्र कैडेट हैं। इसके अतिरिक्त कैडेट विनायक को सांस्कृतिक कार्यक्रम, मास्टर ऑफ सेरेमनी व एनसीसी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिये चयनित किया गया।