Uttarakhand Weather Update: भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में अलर्ट जारी
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पर्वतीय जिलों में आज भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में बिजली चमकने के साथ भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने हिदायत दी है कि संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोग दिन के साथ रात को भी सतर्कता से रहें। इसके अलावा अगर आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से बचें।
केंद्र की ओर से 12 और 13 सितंबर के लिए विशेष प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी दो दिन भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं। हालांकि 14 सितंबर को बारिश हल्की हो जाएगी।