उत्तराखंडराज्य

यहां बस ने 3 वाहनों को मारी टक्कर, दो घायल  

ऋषिकेश: हरिद्वार रोड स्थित कालेकीढाल पर एक तेज रफ्तार टूरिस्ट बस बेकाबू हो गई। बस ने पहले एक लोडर को टक्कर मारी। इसके बाद बिजली के पोल को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़ी दो कारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे में लोडर सवार दो लोग घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार सुबह 9:30 बजे की है। हरिद्वार की तरफ से आ रही एक टूरिस्ट बस कालेकीढाल पर अचानक अनियंत्रित हो गई। बस ने आगे चल रहे लोडर वाहन को टक्कर मार दी। इसके बाद बस बिजली के पोल से टकराई और फिर सड़क किनारे दो कारों को क्षतिग्रस्त कर किसी तरह से रुकी। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोडर वाहन सवार दो लोगों को जख्मी हालत में लोग निजी वाहन से ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में ले गए।

इस बीच बस चालक और परिचालक फरार हो गए। वहीं, बस में सवार टूरिस्ट भी हादसे के बाद उतरकर गतंव्य की ओर रवाना हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस और लोडर को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारु करवाया। घायलों की पहचान 23वर्षीय नितिश और 25साल के हरीश दोनों निवासी चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश के रूप में हुई है। आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि बस को कब्जे में लिया गया है। दोनों घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। मामले में तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

तीन घंटे बंद रही बिजली आपूर्ति:  काले की ढाल पर सड़क हादसे में ऊर्जा निगम का पोल भी चपेट में आ गया। गनीमत रही कि चलती लाइन में पोल से बस टकराने के बाद किसी को करंट नहीं लगा। सूचना पर हरकत में आए निगम के कर्मचारियों ने तीन घंटे के भीतर ही नया पोल खड़ा कर दिया। इसके बाद उन्होंने विद्युत आपूर्ति को सुचारु किया गया। पोल क्षतिग्रस्त होने से तीन घंटे से सर्वहारानगर और आसपास के आबादी क्षेत्र के लोगों को बिजली का संकट झेलना पड़ा।

अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद ने बताया कि यह गंभीर मामला है। हादसें के लिए जिम्मेदार चालक का लाइसेंस निरस्त करने के लिए संभागीय परिवहन विभाग को पत्र भेजा जा रहा है। ब्लैक स्पॉट में चिहि्नत है घटनास्थल शहर में हरिद्वार रोड पर कालेकीढाल का यह इलाका सड़क हादसों के लिहाज से ब्लैक स्पॉट के रूप में चिहि्नत है। सड़क पर तीव्र ढलान है। इस हिस्से को संभागीय परिवहन विभाग और अन्य महकमों के अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण में इसे ब्लैक स्पॉट करार दिया, जिसमें जनसुरक्षा के लिए अहम सुझाव भी दिए गए हैं, जिसमें मुख्य तौर पर सड़क सुरक्षा के तहत स्पीड लिमिट बोर्ड, सेवरान बोर्ड, रंबल स्ट्रिप, पैराफिट, सोल्डर्स आदि की सिफारिश की गई है। यहां ब्रेकर तो बने हैं, लेकिन यह सुरक्षा कम जोखिम ज्यादा बने हुए हैं। सड़क पर इन ब्रेकर का चयन स्थल ठीक स्थान पर नहीं है। वहीं, स्पीड लिमिट के लिए भी किसी तरह का चेतावनी बोर्ड चस्पा नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button