
देहरादून: ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। यूनिवर्सिटी में दुनिया की सबसे बेहतरीन टेक्नोलॉजी पर आधारित हाई-परफॉर्मेंस एआई एक्सीलेंस सेंटर तैयार किया गया है। इस भव्य और अत्याधुनिक एआई एक्सीलेंस सेंटर का उद्घाटन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह करेंगे। समारोह 16 सितंबर को सुबह 10:00 बजे ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
इस अनोखे एक्सीलेंस सेंटर में 100 से अधिक आईमैक्स और संपूर्ण एप्पल कंप्यूटिंग इकोसिस्टम मौजूद है। इसके साथ ही उत्तराखंड का पहला एनवीआईडीआईए डिजीएक्स बी 200 संचालित एआई एचपीसी क्लस्टर, 1.74 टीबी जीपीयू मेमोरी और 8 एनवीआईडीआईए ब्लैकवेल जीपीयू से सुसज्जित है। यह केवल एक एक्सीलेंस सेंटर नहीं, बल्कि भविष्य की तकनीक को गढ़ने का एक विश्वस्तरीय इनोवेशन हब है। मशहूर कम्पनियों एप्पल और इन्फोसिस की तकनीकी मदद से यह यह एक्सीलेंस सेंटर करीब 20 करोड़ की लागत में बनकर तैयार हुआ है।
इस एक्सीलेंस सेंटर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह छात्रों, शोधकर्ताओं और नवप्रवर्तकों को न सिर्फ़ एआई की दुनिया से जोड़ता है, बल्कि उन्हें ग्लोबल लेवल पर प्रतिस्पर्धा करने योग्य भी बनाता है। यहां स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण, स्मार्ट सिटी और उद्योग से जुड़ी वास्तविक समस्याओं के समाधान के लिए एआई आधारित अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा।
ग्राफिक एरा का यह प्रयास केवल तकनीक तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं के लिए स्टार्टअप और उद्यमिता की नई राहें भी खोलेगा। यही कारण है कि इसे भारत में इनोवेशन और कौशल विकास का राष्ट्रीय केंद्र माना जा रहा है।
उद्घाटन समारोह 16 सितंबर को सुबह 10 बजे सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, नीति आयोग के सदस्य एवं ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ वी के सारस्वत, ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमेन डॉ कमल घनशाला समेत ग्राफिक एरा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।