उत्तराखंड

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की ग्यारहवीं बैठक में लिए गये अहम निर्णय

देहरादून: श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की ग्यारहवीं बैठक कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय मुख्यालय बादशाहीथौल टि0ग0 में आयोजित की गयी। कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने बैठक में कार्यपरिषद के मा0 सदस्यगणों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय में चल रहे अवस्थापना विकास कार्याें एवं अपने डेढ़ साल की उपलब्धियों को मा0 परिषद को अवगत कराया, जिस पर कार्यपरिषद के मा0 सदस्यगणों द्वारा अत्यन्त प्रशंसा व्यक्त की गयी। तत्पश्चात् कुलसचिव दिनेश चन्द्रा ने एजेण्डा एवं कार्यसूची सदन के पटल पर रखा।

सर्वप्रथम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की दसवीं बैठक दिनांक 14.09.2023 की कार्यवाही का पुष्टि करण विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की दसवीं बैठक के कार्यवृत्त पर की गयी कार्यवाही, विश्वविद्यालय की शैक्षिक परिषद की पन्द्रहवीं बैठक दिनांक 20.08.2024 के कार्यवृत्त, विश्वविद्यालय की वित्त समिति की अष्टम बैठक दिनांक 04.09.2024 के कार्यवृत्त का मा0 परिषद ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।

श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की प्रथम परिनियमावली 2017 के परिनियम 19.03 के खण्ड (06) को नियमानुसार समाहित किये जाने हेतु शासन द्वारा अनुमति प्रदान की जा चुकी है। विषयांकित परिनियमावली को मा0 कार्य परिषद द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। शिक्षणेत्तर कार्मिकों की नियुक्ति सम्बन्धी नियमावली तैयार किये जाने के सम्बन्ध में मा0 परिषद द्वारा उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड राज्य में प्रचलित विभिन्न पदों की सेवा नियमावली को विश्वविद्यालय में अंगीकृत कर संस्तुति किये जाने हेतु शासन को अनुमोदन हेतु प्रेषित किये जाने का अनुमोदन किया गया। मान्यता से सम्बन्धित प्रकरणों का मा0 परिषद द्वारा अनुमोदन किया गया।

विश्वविद्यालय का पचंम दीक्षान्त समारोह आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में राजभवन द्वारा विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षान्त समारोह को 19 नवम्बर, 2024 को आयोजित किये जाने हेतु मा0 परिषद को अवगत कराया गया। मा0 परिषद द्वारा सत्र 2023 के टाॅपर्स छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडिल एवं उपाधि (डिग्री) से अलंकृत किये जाने का अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय की वित्त समिति में कार्य परिषद द्वारा सदस्य मनोनित करने के सम्बन्ध में परिषद द्वारा विचार विमर्श किया गया एवं 03 नामों के पैनल में से परिषद द्वारा सर्वसम्मति से श्री भूपेश तिवारी, पूर्व अपर सचिव, वित्त को नामित किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button