अन्य ख़बरेंउत्तराखंड

2026 में होगा अंतर्राष्ट्रीय ‘उत्तराखंड ट्रैवल कॉन्क्लेव’

  • नई दिल्ली में 10 जनवरी को रोड शो होगा
  • उत्तराखंड के पर्यटन का ऐतिहासिक कदम

देहरादून: एक महत्वपूर्ण पहल के तहत 2026 में पहली बार ‘उत्तराखंड ट्रैवल कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में शनिवार को उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (UTDB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी/सचिव पर्यटन धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में आहूत बैठक में कॉन्क्लेव के आयोजन पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई।

उत्तराखंड ट्रैवल कॉन्क्लेव 2026: वैश्विक पर्यटन मंच की ओर कदम

उत्तराखंड राज्य के इतिहास में पहली बार उत्तराखंड टूरिज्म कांक्लेव के भव्य आयोजन को सुनिश्चित करने की रूपरेखा बनाई गईं।
यह प्रतिष्ठित आयोजन इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO, India) के सहयोग से आयोजित किया जाएगा, जिसमें होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन, उत्तराखंड टूरिज़्म रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन, टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (TOAU) तथा ADTOI,All India domestic tour operators association की सक्रिय भागीदारी रहेगी।
यह दो दिवसीय बी2बी (Business-to-Business) कॉन्क्लेव राज्य को वेडिंग टूरिज़्म, MICE (Meetings, Incentives, Conferences & Exhibitions), साहसिक पर्यटन और जिम्मेदार पर्यटन के एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम होगा।
कॉन्क्लेव के अंतर्गत डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल टूर ऑपरेटर्स, वेडिंग प्लानर्स, इवेंट एवं कॉन्सर्ट आयोजकों तथा साहसिक पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं को अपने उत्पादों एवं सेवाओं को एक्सपो एवं डिस्प्ले प्रारूप में प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। साथ ही, वेडिंग टूरिज़्म, एडवेंचर टूरिज़्म, डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल टूरिज़्म तथा रिस्पॉन्सिबल टूरिज़्म पर केंद्रित B2B मीटिंग्स और थीमैटिक सत्रों का आयोजन भी किया जाएगा।
भविष्य की रणनीति और दीर्घकालिक दृष्टिकोण
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड ट्रैवल कॉन्क्लेव को आगामी वर्षों में एक वार्षिक एवं ब्रांडेड अंतर्राष्ट्रीय आयोजन के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे राज्य के शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और उच्च-मूल्य वाले पर्यटन निवेश आकर्षित किए जा सकेंगे।

सचिव पर्यटन धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि राज्य के इतिहास में उत्तराखंड पर्यटन विभाग पहली बार व्यापक स्तर पर एक टूरिज्म कांक्लेव का आयोजन करने जा रहा है ।

कहा कि प्रदेश के पर्यटन से जुड़े सारे हितधारकों को न केवल साथ लेकर चला जाएगा बल्कि इस पहल का उन्हें एक स्तंभ भी बनाया जाएगा।
सचिव पर्यटन ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड पर्यटन द्वारा पूरे देश भर में रोड शो कराए जाएंगे। जिनके द्वारा शीतकालीन पर्यटन, साहसिक पर्यटन, इको टूरिज्म वैलनेस टूरिज्म इत्यादि का देशभर में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। प्रथम चरण में नई दिल्ली में 10 जनवरी को उत्तराखंड पर्यटन द्वारा प्रथम रोड शो का आयोजन प्रस्तावित है।

बैठक में उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों सहित पर्यटन उद्योग से जुड़े प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में धीराज सिंह गर्ब्याल, सचिव पर्यटन / मुख्य कार्यकारी अधिकारी, UTDB, बी.एल. राणा, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, UTDB, रोमिल चौधरी, निदेशक (वित्त), UTDB,श्रीमती पूनम चंद, अपर निदेशक, अमित लोहनी, उप निदेशक, उत्कर्ष चौहान, प्रचार अधिकारी,लक्ष्मी राज चौहान, महाप्रबंधक (प्रशासन), GMVN रवि गुंसाई, अध्यक्ष, IATO
संदीप साहनी, अध्यक्ष, होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन, अभिषेक अहलुवालिया, अध्यक्ष, टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (TOAU), सुनील राणा, अध्यक्ष, IATO उत्तराखंड चैप्टर, राकेश पंत, प्रतिनिधि, Trek The Himalayas (TTH),महेंद्र घिल्डियाल,चेयरमैन,ADTOI उत्तराखंड चैप्टर साथ ही कुमाऊँ मंडल एवं गढ़वाल मंडल के पर्यटन अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button