उत्तराखंड के लाल मेजर प्रणव नेगी लद्दाख में शहीद
देहरादून: भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहे उत्तराखंड के मेजर प्रणय नेगी शहीद हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रणय नेगी भारतीय सेना में मेजर के पद पर सेवारत थे। वह भारतीय सेना की 94 मीडियम रेजिमेंट में कार्यरत थे। वह वर्तमान में लेह में तेनात थे। अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वह शहीद हुए हैं।
उनके पिता का नाम सुदर्शन नेगी है पारिवारिक सूत्रों के अनुसार कल शाम उन्होंने फ़ोन पर अपने पिताजी से बात भी की थी वह मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरी जनपद के रहने वाले बताये जा रहे हैं। वह देहरादून के डोईवाला अंतर्गत सांकरी, संगतियावाला, भानियावाला के रहने वाले थे।
पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र नेगी ने बताया कि शहीद प्रणव 36 वर्ष के थे शहीद की तीन साल पहले ही शादी हुई थी और उनका डेढ़ साल का बेटा है। प्रणब अपने घर के इकलौते चिराग थे। इस सूचना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।