
- फ्रीडम फाइटर स्व. भुवनेश बौड़ाई विद्यार्थी की विरासत का सम्मान
- पौत्रवधु डॉ. सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी सम्मानित
- उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन का पांचवा त्रिवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
देहरादून: उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के पांचवे त्रिवार्षिक अधिवेशन में निर्मित होने वाले भवन का शिलान्यास किया गया।
इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. भुवनेश बौड़ाई विद्यार्थी जी की पौत्रवधू एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी को विशेष सम्मान से अलंकृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिस कार्यालय, कचहरी रोड स्थित स्वतंत्रता सेनानी सदन हेतु स्वीकृत भूमि का शिलान्यास किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधि देवेंद्र भसीन तथा विशिष्ट अतिथि विधायक खजान दास उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन संरक्षक एवं वयोवृद्ध सेनानी आनंद सिंह बिष्ट का पुष्पगुच्छ व शॉल भेंटकर स्वागत किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी हरीश कोठारी भी मौजूद रहे। विधायक खजान दास ने संगठन से जुड़े पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्मानित किया तथा भवन निर्माण हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
डॉ. सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी को ब्रह्मकमल प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्मरणीय है कि स्व. भुवनेश बौड़ाई विद्यार्थी शहीद भगत सिंह के निकट सहयोगी रहे और स्वतंत्रता संग्राम, भूदान आंदोलन, आर्य समाज उत्थान, शिक्षा प्रसार तथा सामाजिक सुधारों में उनका योगदान अविस्मरणीय रहा।
देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले स्व. भैरव दत्त धूलिया की पौत्री ज्योत्स्ना धूलिया डिमरी ने स्वतंत्रता सेनानी सदन भूमि का शिलान्यास होने पर सीएम धामी का आभार जताया।
अधिवेशन में प्रदेशभर से सेनानी परिवारों ने सहभागिता की। संगठन अध्यक्ष गोवर्धन दास शर्मा एवं उपाध्यक्ष ललित पंत ने कार्यक्रम का संचालन किया।