माणा हादसाः सेना ने संभाला मोर्चा, हेल्पलाइन नंबर जारी
32 मजदूरों का किया रेस्क्यू, 25 श्रमिकों की तलाश जारी

देहरादून: चमोली जिले के माणा गांव में आज सुबह ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद से भारतीय सेना के 07 ऑफिसर्स, 17 जेसीओ और 150 ओआर की एक बचाव टीम को तैनात किया गया है।
यह टीम फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खोज और बचाव अभियान चलाने के लिए लगातार काम कर रही है। विशेष चिकित्सा दल (02 डॉक्टर और 04 एम्बुलेंस) और 04 इंजीनियर उपकरण संयंत्र से लैस यह टीम फंसे हुए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रही है।
खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू टीम ने 32 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया है। जबकि 25 मजदूरों की तलाश अभी जारी है। ऑपरेशन अभी भी जारी है, जिसमें सभी संसाधन जीवन बचाने पर केंद्रित हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी: चमोली माणा ग्लेशियर हादसे के बाद शासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिये हैं। जानकारी के लिए मोबाइल नंबर – 8218867005, 9058441404, लैंडलाइन नंबर- (0135) 2664315 पर फोन कर सकते हैं. इसके साथ ही टोल फ्री नंबर- 1070 पर कॉल पर जानकारी हासिल की जा सकती है।