
- सभी प्रमुख पड़ावों पर चिकित्सा सेवाएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का होगा आयोजन
देहरादून: वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली माँ नंदा देवी राजजात यात्रा को सफल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए राज्य सचिवालय में शुक्रवार प्रातः एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को यात्रा मार्गों की समयबद्ध मरम्मत, सुरक्षा रेलिंग की स्थापना, सभी प्रमुख पड़ावों पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, एंबुलेंस तथा टेलीमेडिसिन सेवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यात्रा के दौरान स्थानीय लोक कलाकारों, ग्राम पंचायतों और स्वयंसेवी संस्थाओं को इस ऐतिहासिक यात्रा से जोड़ा जाएगा। इससे जहां एक ओर सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण भागीदारी से आयोजन और भी जीवंत और प्रभावशाली बनेगा।
अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से एक समग्र कार्ययोजना तैयार करें और वर्ष 2025 के अंत तक जमीनी स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें, ताकि माँ नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित, भव्य और अविस्मरणीय अनुभव बन सके।