‘वीर बाल दिवस’ पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया साहिबजादों को नमन, अर्पित की श्रद्धांजलि

- वीर बाल दिवस देश के बच्चों और युवाओं को भारत के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का सशक्त माध्यम है- जोशी
देहरादून: धर्म और आस्था की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के बलिदान को समर्पित “वीर बाल दिवस” के अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पटेलनगर, देहरादून पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने साहिबजादों के जीवन, संघर्ष और अद्वितीय बलिदान पर आधारित प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गणेश जोशी ने कहा कि वीर बाल दिवस देश के बच्चों और युवाओं को भारत के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन नई पीढ़ी में देशभक्ति, नैतिक मूल्यों और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध की भावना को मजबूत करते हैं।
उन्होंने कहा कि मातृभूमि और धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादों द्वारा दिया गया बलिदान अतुलनीय है, जिसे देश सदैव श्रद्धा और सम्मान के साथ स्मरण करता रहेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग, बच्चे और युवा उपस्थित रहे, जिन्होंने साहिबजादों के शौर्य और बलिदान को नमन किया।




