
चमोली: पातालगंगा के पास पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने से एक कार आई मलवे की चपेट में आ गई। जिसमें हरियाणा के फतेहपुर निवासी अंकित का परिवार बैठा था। परिवार चारधाम यात्रा से लौट रहा था। इस हादसे में अंकित की पत्नी शिल्पा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी 10 साल की बेटी ख्वाहिश गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर SDRF और जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें पाया गया कि एक बलेनो कार (वाहन संख्या HR-22T-5713) पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आ गई थी जिसमें कुल तीन लोग सवार थे।
संयुक्त रेस्क्यू के दौरान एक पुरुष और एक बच्चे को घायल अवस्था में बाहर निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जबकि एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतका का शव जिला पुलिस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
घायलों की पहचान निम्नलिखित रूप में हुई:
- अंकित (पुत्र बजरंग लाल, निवासी फतेहाबाद, हरियाणा)
- ख्वाहिश (उम्र 10 वर्ष)
- मृतक महिला की पहचान शिल्पा (उम्र 36 वर्ष) के रूप में हुई