अन्य ख़बरेंउत्तराखंडराज्य

पंचायत चुनाव: 15 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध शराब, मादक पदार्थ बरामद

  • डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की
  • 20,288 पर हुई कार्रवाई

देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के पहले चरण को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड दीपम सेठ ने सोमवार को सरदार पटेल भवन, देहरादून से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों और परिक्षेत्रों के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में पुलिस नोडल अधिकारी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने राज्यभर में पुलिस बल की तैनाती, अति संवेदनशील बूथों की पहचान, बजट आवंटन और अन्य तैयारियों की जानकारी दी। सभी जिलों से भी फीडबैक लिया गया।

डीजीपी के निर्देश:

आचार संहिता का सख्ती से पालन हो।

मौसम पर नज़र रखते हुए सभी पोलिंग पार्टियां समय पर केंद्रों पर पहुंचें।

कांवड़ ड्यूटी से बल को समय रहते पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगाया जाए।

चुनाव बहिष्कार की सूचनाओं का तुरंत समाधान किया जाए।

अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण अधिकारी स्वयं करें।

सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई हो।

एसडीआरएफ संभावित आपदाओं से निपटने के लिए तैयार रहे।

अब तक की कार्रवाई:

20,400 लीटर अवैध शराब (₹1.32 करोड़) जब्त।

145 किलो अवैध मादक पदार्थ (₹13.70 करोड़) जब्त।

2,778 मामलों में 20,288 व्यक्तियों का चालान, जिनमें से 7,682 को पाबंद किया गया।

86% लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं।

डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि पंचायत चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और प्रत्येक मतदाता को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में मतदान का अधिकार दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। किसी भी गड़बड़ी की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मुख्यालय और जिलों के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button