
देहरादून: दूरस्थ जनजातीय क्षेत्र कालसी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मा0 कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी एवं मा0 न्यायमूर्ति मंजू तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिविर में जिला जज प्रेम सिंह खिमाल, जिला जज नीमा खिमाल, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रदीप मणि त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा सहित न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी तथा बार एसोसिएशन विकासनगर के अध्यक्ष चौधरी विजय पाल भी शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। संस्कृति विभाग के कलाकारों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और लोक नृत्य प्रस्तुत किया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीमा डुंगराकोटी ने शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीणों को उनके विधिक व सामाजिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने का माध्यम हैं।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग व ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर ग्रामीणों को लाभान्वित किया। साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों, स्वयं सहायता समूहों, गैर सरकारी संगठनों, बैंकों एवं औद्योगिक इकाइयों के सहयोग से सामग्री वितरण किया गया।
ग्रामीणों को कंप्यूटर सेट, टैबलेट, लेजर प्रिंटर, आरओ, महालक्ष्मी किट, किशोरी किट, बेबी किट, स्टेशनरी, फर्स्ट एड किट, सोलर लैंप, छाते, कंबल, स्कूल बैग व अन्य सामग्री वितरित की गई। दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, बैसाखी, वॉकर, छड़ी और श्रवण यंत्र भी प्रदान किए गए।
अंत में माननीय न्यायमूर्ति ने शिविर में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया, प्रतिभागी संगठनों का उत्साहवर्धन किया और वृक्षारोपण भी किया।
इस मेगा शिविर में 1000 से अधिक लोग लाभान्वित हुए।