उत्तराखंडताजा खबरें

PNB ने भारतीय सेना के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया

देहरादून: सार्वजनिक क्षेत्र में भारत के अग्रणी बैंकों में से एक पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने भारतीय सेना के साथ अपने एमओयू का नवीनीकरण किया है। इस एमओयू के तहत पीएनबी अपनी प्रमुख योजना “पीएनबी रक्षक प्लस” के जरिए भारतीय सेना के सभी सेवारत कर्मियों व पेंशनभोगियों को बेहतर बीमा कवर व अन्य लाभों के साथ विभिन्न सेवाएं प्रदान करेगा।

सेना मुख्यालय के एडिशनल जनरल पर्सनल सर्विसेज (एडीजीपीएस) निदेशालय, एडजुटेंट जनरल शाखा के कार्यालय में पीएनबी के कार्यपालक निदेशक श्री बिभु प्रसाद महापात्र और भारतीय सेना की ओर से महानिदेशक मैनपावर प्लानिंग एंड पर्सनल सर्विसेज (डीजी एमपी एंड पीएस) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव पुरी, एवीएसएम, वीएसएम की उपस्थिति में एमओयू का आदान-प्रदान किया गया। एमओयू पर पीएनबी के मुख्य महाप्रबंधक श्री सुधीर दलाल और एडिशनल डायरेक्टर जनरल पर्सनल सर्विसेज मेजर जनरल वी.के. पुरोहित, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम ने हस्ताक्षर किए।

पीएनबी के मुख्य रक्षा बैंकिंग सलाहकार मेजर जनरल दिनेश सिंह बिष्ट, एसएम, वीएसएम* के साथ बैंक और भारतीय सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी हस्ताक्षर समारोह के दौरान उपस्थित थे। इस समझौते के तहत दिए जाने वाले लाभ निम्नलिखित हैं:1. व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा: 100 लाख रुपये, 2. हवाई दुर्घटना बीमा: 150 लाख रुपये, 3. स्थायी/आंशिक दिव्यांगता कवर: 100 लाख रुपये एवं 4. ऑपरेशन के दौरान मृत्यु पर अतिरिक्त कवर: 10 लाख रुपये।

इसके अलावा, ‘रक्षक’ खाताधारकों के आश्रितों और परिवारों को रिटेल लोन, डेबिट कार्ड आदि में कई अन्य लाभ प्रदान किए जा रहे हैं।

बैंक सशस्त्र बलों के सम्मान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए समर्पित है और भविष्य में भी इसे जारी रखने का प्रयास करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button